भारतीय दण्ड संहिता धारा 38 (IPC Section 38 in Hindi) – आपराधिक कार्य में संपॄक्त व्यक्ति विभिन्न अपराधों के दोषी हो सकेंगे
विस्तार – भारतीय दंड संहिता की धारा 38 के अनुसार, जहां कि कई व्यक्ति किसी आपराधिक कार्य को करने में लगे हुए या सम्पॄक्त हैं, वहां वे उस कार्य के आधार पर विभिन्न अपराधों के दोषी हो सकेंगे।
यह भी जानें: