IPC Sec 27 in Hindi

भारतीय दण्ड संहिता धारा 27 (IPC Section 27) – पत्नी, लिपिक या सेवक के कब्जे में सम्पत्ति।

विस्तार – भारतीय दंड संहिता की धारा 27 के अनुसार, जबकि सम्पत्ति किसी व्यक्ति के निमित्त उस व्यक्ति की पत्नी, लिपिक या सेवक के कब्जे में है, तब वह इस संहिता के अर्थ के अन्तर्गत उस व्यक्ति के कब्जे में ही है।

स्पष्टीकरण – लिपिक या सेवक के नाते अस्थाई रूप से या किसी विशिष्ट अवसर पर नियोजित व्यक्ति इस धारा के अर्थ के अन्तर्गत लिपिक या सेवक है।

 

यह भी जानें: